
गोल्ड समीक्षा (Gold Review)
4*/5*
निर्देशकरीमा कागती कुुुछ अलग तरह के सिनेमा के लिए जानी जाती है। इस बार उन्होंने स्वतंत्र भारत के पहले हॉकी गोल्ड पर आधारित फ़िल्म बनाई है। इस से पेेहले उन्होंने “तलाश” फ़िल्म बनाई थी। इस फ़िल्म के कलाकारों का चुनाव बहुत अच्छी तरह से किया गया है। अक्षय कुमार और मौनी रॉय अहम भूमिका में हैं। साथ मेंं कुणाल कपूर, विनीत कुमार सिंह, अमित शाद और सनी कौशल का शानदार अभिनय है।
फ़िल्म की कहानी शुरू होती है 1936 के बर्लिन ओलंपिक से जब इंडिया, इंडिया नहीं ब्रिटिश इंडिया हुआ करता था और उसी के नाम से हमारी हॉकी टीम हॉकी खेलती थी। ये फ़िल्म है उस सपनें की जो स्वतंत्र भारत के लिए गोल्ड लाने के लिए देखा गया था। ये सपना था टीम के जूनियर मैनेजर तपन दास (अक्षय कुमार) और उस समय टीम का नेतृत्व कर रहे टीम के कप्तान सम्राट (कुणाल कपूर) का। तपन दास ठान लेेता है कि हम हॉकी स्वतंत्र भारत के लिए खेलेेंगें और गोल्ड भी जीतेगें। कहानी के आगें बढ़ने पर राजकुुुमार रघुवेेेन्द्र प्रताप सिंह (अमित शाद) और पंजाब के हिम्मत सिंह (सनी कौशल) की एंट्री होती हैै। इन को साथ में लेकर एक नई टीम का गठन होता हैं लेकिन देेेश के विभाजान की वजह से टीम का बिखरना और तपन दास का दुबारा टीम बनाना काफी दिलचस्प है। ये टीम 1948 में स्वतंत्र भारत के लिए गोल्ड लाती है और ब्रिटिश टीम को हरा कर 200 साल की गुुलामी का बदला लेेती है।
फ़िल्म में हर किरदार ने बहुत अच्छा अभिनय किया है। सभी का रोल बहुत अच्छे से लिखा गया है। किसी एक किरदार को ही फ़ोकस कर के फ़िल्म नहीं बनाई गई है। कुणाल कपूर का किरदार “सम्राट” मेजर ध्यानचंद से प्रेरित लगता है। सनी कौशल भी अपने भाई विक्की कौशल की तरह ही अभिनय में माहिर दिखाई देते है। अमित शाद का किरदार “कुवंर रघुवेन्द्र प्रताप” पूरी तरह रॉयल दिखाई देता है। विनीत कुमार सिंह ने “मुकेबाज” के बाद इस फ़िल्म में भी अच्छे अभिनय का प्रदर्शन किया है। फ़िल्म देेेशभक्ति, जुनून और इमोशन से भरपूर है। देश के विभाजन केे दृश्य दिल को छूने वाले है। फ़िल्म मेंं कोई कमी सीधे तौर पर नहीं दिखाई देती है पर हां फ़िल्म की लंबाई थोड़ी कम की जा सकती थी और संगीत और अच्छा हो सकता था, इस के बावजूद फ़िल्म आप को बांधे रखती है।
फ़िल्म एक उपयुक्त समय पर आई है, जब देशभक्ति का जज्बा अपने चरम पर होता है । तो अपनी देशभक्ति पर थोड़ी मोहर इस फिल्म के साथ लगाइये और उस अवधि का रोमांच ‘गोल्ड’ के साथ महसूस कीजिए ।। 😊😊