Uri: The Surgical Strike !!!


उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक फ़िल्म समीक्षा ( Movie Review)
3.5*/ 5*
कुुछ प्रसंग ऐसे होते है जिनके बारे मेंं याद करके, सुुुन कर हमेशा गर्व का अनुभव होता है। उनमें से एक है सितंबर 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक, जिसको भारतीय जवानों ने उरी में हुए हमलें के जवाब स्वरूप किया था। निर्देशक ‘आदित्य धर’ की ये फ़िल्म उसी शौर्य की याद आप के जहन में ताजा कर देती है, की किस तरह हमारे जवानों ने पाकिस्तान में घुस कर आतंकवादियों को मारा था। फ़िल्म की पकड़ काफी मजबूत है, निर्देशक को पता है कि उनको फिल्म में क्या प्रस्तुत करना है और वह उसको बड़े ही कारगर तरीके से पर्दे पर उतारते भी हैं। फ़िल्म का लेेखन भी आदित्य धर ने ही किया है और किरदारों को संंवादों से ज्यादा कार्य में सशक्त दिखाया है। जिसका असर यह है कि किरदार कहीं भी फ़िल्मी या फर्जी नहीं लगते, ये ही फिल्म का मजबूत पक्ष है।
फिल्म की कहानी मेजर विहान शेरगिल (विकी कौशल) के आस-पास बुनी गयी है, जो आगे जाकर सर्जिकल स्ट्राइक की पूरी जिम्मेदारी निभातेे है। फिल्म का तकनीकी पक्ष बहुत बढ़िया है। मितेश मीरचंदानी की सिनेमाटोग्राफी काबिले तारीफ है, उन्होंने रात के दृश्यों में जान डाल दी है बहुत ही बेहतरीन तरीके से रोशनी का ताल-मेल बिठाया गया है, इसी के साथ शिवकुमार पैनिकर की एडिटिंग फ़िल्म की रफ़्तार को बखूबी बनााये रखती है। कुल मिला कर फ़िल्म के सभी पक्ष मजबूत हैंं। संगीत परिस्थितियों पर आधारित (Situational based) है। जिसको शाश्वत सचदेव ने दिया है। फ़िल्म देेशभक्ति से भरपूर है और मेरी तरह से 3 स्टार की हक़दार है किन्तु मैंने फ़िल्म को 3.5 स्टार दिए हैैं। .5 स्टार अतिरिक्त दिया है विकी कौशल के लिए, उनके दमदार अभिनय के लिए, उनकी गर्व से भरी आँखों केे लिए, उनके कुुछ कर गुजरने वाले जज़्बे के लिये। विकी कौशल कुछ समय में ही एक ऐसे अभिनेता के तौर पर निकल कर सामने आए है जिस पर कोई भी निर्देशक आँखे बंद करके दााँव लगा सकता है। फ़िल्म के अन्य कलाकारों का काम भी असरदार है, जिनमें परेश रावल, मोहित रैना, यामी गौतम आदि नाम शामिल हैं। अंत में अपनी बात को इस पंक्ति से विराम दूँगी कि इस शौर्य-गाथा का आंनद सिनेमााघरों में जाकर ही ले😊😊।

Leave a comment