Manikarnika..The Queen of Jhansi …

मणिकर्णिका टीज़र समीक्षा ( Manikarnika Teaser Review)

 

 

कंगना रनौत की फ़िल्म ‘मणिकर्णिका’ का टीजर 2अक्टूबर को रिलीज़ हुआ है। जिसमें कंगना रनौत, मणिकर्णिका यानी रानी लक्ष्मी बाई की भूमिका में है। टीज़र अमिताभ बच्चन की बुलंद आवाज के साथ शुरू होता है। जिस आवाज़ के कानों में पड़ते ही सब कुछ थोड़ी देर के लिए थम सा जाता है।

कंगना बहुत ही अलग नजर आ रही है और उन के तेवर बहुत ही तीखे लग रहे है। फ़िल्म पूरी तरह से शाही दिख रही है। नीता लुल्ला के बनाये हुए परिधानों ने जिस में चार चांद लगा दिए है।
इस फ़िल्म में रानी लक्ष्मी बाई के जीवन के हर पहलू को प्रस्तुत किया गया है। टीज़र देख कर लगता है कि फ़िल्म पर काफी मेहनत की गई है । फ़िल्म का स्क्रीन प्ले बाहुबली के लेखक विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा है। टीज़र देख कर एक अलग तरह का उत्साह और फ़िल्म देखने की चाह पैदा होती है। निर्देशक कृष द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म 25 जनवरी 2019 को सिनेमाघरों में प्रसारित की जायेगी। टीज़र का अंत अमिताभ बच्चन की इन पंक्तियों से होता है ” ख़ूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी।।” मेरा पूरा बचपन इसी कविता के साथ गुजरा है और मेरी ही तरह कितने ही होंगे तो मैं तो पूरी तरह से इस वीरांगना के स्वागत के लिए तैयार हूँ 😊।।