GULLY BOY : Apna time aayega !!!


Gully Boy फ़िल्म समीक्षा (Movie Review)
4*/5*
Gully Boy, जोया अख्तर निर्देशित यह फ़िल्म यह बताती है कि सपनें पूरे करने केे लिए ही देखेें जाते हैैं, चाहें वो आपकी सच्चाई से मेल खाएं या नहीं। कहने का ताात्पर्य यह है कि अपने सपनों को पूरा करने की एक ईमानदार कोशिश तो करनी ही चाहिए फिर चाहे उनको पूरा करना नामुमकिन सा क्यों ना प्रतित हो। जोया अख्तर और रीमा कागती की लिखी यह फ़िल्म उन लोगों की तरफ इशारा करती है जो अपने सपनों को पूरा करने में पागलों की तरह लगें रहते हैं, जिनको कुछ भी थाली में सजा हुआ नहीं मिलता है, जिनको हर शख्स शक से देखता है, जिनमेें लोगों को कुुुछ अलग सा नजर नहीं आता है, जो शहर की भीड़ का हिस्सा होते हैैं। कैसें कोयले से हीरा बनता है, ये वो कहानी है।
फ़िल्म में काफी किरदार हैं लेकिन सभी अपने आप में इतने उम्दा हैं कि किसी एक कि तारीफ नहीं कर सकते वो आपस में इस कदर जुड़ें हैं कि वो एक-दूसरे को निखार कर पर्दे पर लाते हैं।
Gully Boy, मुराद (रणवीर सिंह) की कहानी है। जो एक डरा, सहमा, दबा- कुुुचला सा लड़का हैै, वो ऐसा क्यों है इसके लिये आपको उसके परिवार, वो जहाँ रहता है वहाँ का माहौल क्या है सब जानना पड़ेगा। मुराद के परिवार में उसके पिता (विजय राज), उसकी माँ (अमृता सुभाष), भाई, दादी और उसकी नई माँ है। नई माँ के आने से घर का परिवेश नकारात्मक हैं जो मुराद को सुकूून नहीं देता। दूसरी तरफ एक लड़की है सैफीना (अलिया भट्ट) जिससे मुराद बहुत प्यार करता हैै। सैफीना की अपनी एक जंग है, उसे Medical की पढ़ाई पूरी करनी हैं, घर की बंदिशों से आजाद होंना है और मुराद से शादी भी करनी है। फ़िल्म में हर किरदार की अपनी एक वज़ह है वैसा होनेे की, सबकी अपनी-अपनी एक जंग है। मुराद की जिंदगी में मोड़ रैपर एमसी शेर (सिद्धांत चतुर्वेदी) से मिलने के बाद आता है, उसे अपने सपनों को जीने की वजह मिलती हैं। जय ओझा की सिनेमेटोग्राफी ने धारावी की गलियों को जीवित कर दिया है, वे खुद ही अपनी कहानी कहती हुई प्रतित होती हैं। फ़िल्म का संगीत रैप संस्कृति के लिए उपहार स्वरूप है।
फ़िल्म कहीं- कहीं पर खिंची हुई लगती है किंतु वह कहानी की ही मांग है किरदारों का दर्द पर्दे पर लाने के लिये। कुल मिलाकर एक कड़क फ़िल्म, बेहतरीन अभिनय, बेमिसाल निर्देशन और खूबसूरत संगीत के साथ प्रस्तुत की गई हैं। जिसको देख कर दिल को सुकून महसूस कराया जा सकता है। 😊😊