The Family Man Season 2 सीरीज समीक्षा
निर्देशक – राज निदिमोरू, कृष्णा डीके, सुपर्ण वर्मा।
कलाकार – मनोज बाजपेई, समांथा अक्कीनेनी, शारिब हाशमी, प्रियामणि, सीमा बिस्वास, दलिप ताहिल, विपिन शर्मा, श्री कृष्ण दयाल, सनी हिंदूजा, शरद केलकर और राजेश बालाचंद्रन आदि
प्रस्तुतकर्ता Amazon prime video
⭐⭐⭐💫 3.5/5
The Family Man Season 2 जिसका इंतजार अब 20 महीनों बाद खत्म हो चुका है और जिस जगह पर सीजन 1 का अंत हुआ था वहां से सीजन 2 के लिए विकलता एक सामान्य सी बात थी। श्रीकांत तिवारी अब आगे क्या करने वाला है दिल्ली को गैस अटैक से बचाने के बाद यह जानने के लिए सब लोग बहुत उत्सुक थे तो फिर अपने सवालों पर विराम चिन्ह लगा लीजिए। और हां, इस सीजन में आपको तेलुगू सुपरस्टार समांथा अक्कीनेनी भी नजर आएंगी जो अपना हिंदी डेब्यु इसी के साथ कर रही हैं।
कहानी की बात करें तो इस बार कहानी में बहुत सारे घुमाव नहीं हैं। सीरीज आपसे क्या कहना चाहती हैं इसका अंदाजा आपको शुरू की 3 कड़ियों के अंदर ही लग जाएगा। उसके उपरांत की कड़ियों (6) में किस तरह योजना को अंजाम तक पहुंचाया जाए, यह दिखाया गया है।
पिछली बार की तरह इस बार भी मनोज बाजपेई, द फैमिली मैन की जान है और वह अपने उत्तरदायित्व को निभाना बखूबी जानते हैं और इसीलिए शायद हमेशा ख़रे भी उतरते हैं। उनका हास्य-विनोद और अनूठा अंदाज श्रीकांत के किरदार में जान डाल देता है और जेके(शारिब हाशमी) के साथ उनका तालमेल पिछली बार की तरह ही सीजन का स्तर बढ़ाते हैं। इनकी केमिस्ट्री बहुत स्वभाविक और वास्तविक लगती है। इस बार कहानी के तार श्रीलंका से भी जोड़े गए हैं, जिसके चलते तेलुगू सुपरस्टार समांथा अक्कीनेनी का अभिनय भी आपको देखने को मिलेगा जो कि काफी सटीक और सशक्त है और कहानी की मांग के अनुसार भी है। इस बार श्रीकांत के निजी जीवन पर काफी ध्यान केंद्रित किया गया है और उनका भरसक प्रयत्न भी दिखाया गया है अपनी निजी जिंदगी को सही सांचे में लाने का लेकिन हिंदुस्तानी पति कितना भी कुछ कर ले,कहीं ना कहीं तो चूक ही जाता है 🙂।
निर्देशन पिछली बार की तरह ही अच्छा है और प्रभावित भी करता है किंतु पटकथा में पिछली बार वाली सनसनी नहीं दिखती है। “अब क्या होगा… अब क्या होगा” वाली उत्सुकता का अभाव है जो कहीं ना कहीं खटकता है। कहने का तात्पर्य यह है कि आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आगे क्या और कैसे होने वाला है। शुरुआत में सीरीज की रफ्तार भी धीमी है जो अंत आते आते अपनी गति ले लेती है।
एक बात जो आजकल आने वाली ज्यादातर सीरीज में देखने योग्य मिल रहा है, वह है उपयुक्त पात्र-निर्धारण( casting) और कलाकारों का अभिनय। जिसने OTT पर आने वाली सभी सीरीज का स्तर काफी ऊपर उठा दिया है। यहां भी इस कार्य को बखूबी अंजाम दिया गया है और सभी कलाकारों ने अपना कार्य पूर्ण लगन से किया है।
कुल मिलाकर एक देखने योग्य The Family Man Season 2 आपके सामने प्रस्तुत किया गया है, तो बिना किसी देर के आप अपना Weekend इस के साथ गुजार सकते हैं। वैसे मुझे पता है आप ये ही कर रहे होंगे 🙂।
Trivia (something interesting)
– लॉकडाउन के चलते सिर्फ २ दिन की shooting के लिए 9 महीने का इंतजार बढ़ गया ।
– सुपर्ण वर्मा का भी निर्देशन शामिल।