The Fame Game !

⭐⭐⭐⭐ 4/5

निर्देशक : बिजॉय नांबियार, करिश्मा कोहली

लेखक : श्री राव

कलाकार : माधुरी दीक्षित, संजय कपूर, मानव कौल, राजश्री देशपांडे, मुस्कान जाफरी, सुहासिनी मुले, लक्षवीर सरन, गगन अरोड़ा

OTT : Netflix


तुम हुस्न परी तुम जाने जहां
तुम सबसे हसीन तुम सबसे जवां

अब आप सोच रहे होंगे कि यहां इन पंक्तियों का क्या अभिप्राय है तो यह पंक्तियां मैं प्रयोग कर रही हूँ सिर्फ और सिर्फ माधुरी दीक्षित के लिए। यह वह पंक्तियां हैं जो सीरीज को देखते समय अनायास ही मेरे मस्तिष्क में बार-बार आ रही थी। इससे आप अंदाजा तो लगा ही सकते हैं कि धक-धक गर्ल एक बार फिर से अपने इस OTT डेब्यू में लोगों को अपना दिल थाम कर रखने पर मजबूर कर देती हैं।
माधुरी दीक्षित अपने दशक की सबसे बेहतरीन, बहुचर्चित और बेहद खूबसूरत अदाकारा रही हैं और The Fame Game में भी वह इस बात को फिर से साबित करती हैं कि वह अपने समय में नंबर वन क्यों थी। किसी भी दृश्य के अंदर यदि माधुरी दीक्षित हैं तो वहां सभी लोग अपने आप ही नज़र आना कम हो जाते हैं, ऐसा कदापि नहीं है कि उन कलाकारों के अभिनय में कोई कमी है। किंतु माधुरी दीक्षित की अज़मत ही कुछ ऐसी है कि एक बार को उनके अलावा सब कुछ फीका फीका सा नज़र आने लगता है।
सीरीज की कहानी को श्री राव ने लिखा है, जिसको 45 to 50 मिनट्स के 8 अध्यायों में बांटा गया है। जिसका निर्देशन बिजॉय नांबियार और करिश्मा कोहली ने बहुत ही उम्दा तरीके से किया है। आपको इसके अंदर वह सभी मसाले देखने को मिलेंगे जिसकी वजह से b-town हमेशा सुर्खियों में रहता है किंतु थोड़े अलग फ्लेवर के साथ। तो जैसे कि आपको सीरीज के नाम और ट्रेलर से अंदाजा लग ही गया होगा कि कहानी एक फेमस हीरोइन के बारे में है, जो हैं अनामिका आनंद। उनका एक पति है, एक पुराना प्रेमी है, उनकी मां भी है, दो बच्चे भी हैं, एक पागल फैन भी है, तो कहने का तात्पर्य यह है कि सब तरफ से यह अभिनेत्री घिरी हुई है। अब उस पर इसका अपहरण भी हो जाता है, तो कहानी में पुलिस भी है। इसके अलावा इन सभी किरदारों की भी अपनी अपनी जंग है और अपना-अपना एक छुपाया या उलझा हुआ सा राज़ है। कुल मिलाकर यह सीरीज आपको अंत तक अपने अंदर पूरी तरह से उलझा कर रखेगी।
सीरीज की सबसे अच्छी और उम्दा बात यह है कि वह अनामिका आनंद से जुड़े हुए सभी किरदारों पर अपना पूरा ध्यान देती है ।किसी के साथ भी सौतेला व्यवहार नहीं करती। इसके चलते सीरीज थोड़ी धीमी जरूर प्रतीत होती है लेकिन सबको अपनी अदाकारी दिखाने का भरपूर मौका भी देती है।

क्यों देखनी चाहिए …
– माधुरी दीक्षित के फैन हैं तो
– Celebs की जिंदगी में दिलचस्पी रखते हैं तो
– आजकल की सीरीज से अलग मसाला चाहिए हो तो
– फिल्म को हिट कराने के पीछे के हथकंडे जानने हों तो
– मुस्कुराते चेहरों के पीछे रोते हुए दिलों की तड़प महसूस करनी हो तो

कुल मिलाकर बहुत सारी फिल्मों की झलक और उनके मसालों के साथ इस सीरीज को बनाया गया है, जो आपको कहीं कहीं कुछ देखी हुई चीजों की झलक दे सकती है किंतु फिर भी अपने नएपन को बरकरार रखते हुए अंत में आपको अपने क्लाइमेक्स के साथ थोड़ा चौंकाती भी है क्योंकि
सच के कई पहलू होते हैं और सभी को अपने हिस्से का सच ही सच लगता है।